ब्रेकिंग न्यूज़ : जन्मदिन की पार्टी में विवाद, किशोर की हत्या

गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ : जन्मदिन की पार्टी में विवाद, किशोर की हत्या – 5 आरोपी, 3 गिरफ्तार, 2 फरार

मिलाई। नेवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत एचएससीएल कॉलोनी स्थित एक स्कूल में जन्मदिन की पार्टी खूनी झगड़े में बदल गई। मामूली विवाद के बाद पांच युवकों ने मिलकर एक किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी। (Dispute at birthday party leads to murder of teenager)

घटना देर रात करीब 11:30 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपचारी बालकों सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक अपचारी बालक सहित दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

बर्थडे मनाने के दौरान हुआ विवाद खूनी खेल में बदला

नागर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार देर रात एचएससीएल कॉलोनी स्थित एक स्कूल में कुछ युवक एक नाबालिग किशोर का जन्मदिन मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। स्कूल का गेट बंद होने के बावजूद ये युवक दीवार फांदकर अंदर पहुंचे और जन्मदिन का केक काटा। इसी दौरान पार्टी में शामिल रोहन कुमार ठाकुर उर्फ मंकी का अन्य युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद पहले तो मामूली था लेकिन धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि अन्य युवकों ने मिलकर रोहन पर जानलेवा हमला कर दिया।

दो नाबालिक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने पहले रोहन की जमकर पिटाई की, इसके बाद ईंट और पत्थर से उसके सिर पर वार किया। गंभीर चोट लगने के कारण रोहन ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपचारी बालकों सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक अपचारी बालक सहित दो आरोपी फरार हैं।

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

मृतक रोहन ठाकुर की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। CSP ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश