खमतराई पुलिस की कार्रवाई: 200 ग्राम डोडा सहित आरोपी गिरफ्तार

200 ग्राम डोडा सहित आरोपी श्रवण बिसनोई गिरफ्तार, खमतराई पुलिस की कार्रवाई।

रायपुर। पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर लगातार दिखाई दे रहा है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम सक्रिय रूप से कार्रवाई में जुटी हुई है। नशे का कारोबार करने वालों पर निगरानी रखने, मुखबिर तंत्र मजबूत करने और गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसी क्रम में 19 नवंबर 2025 को थाना खमतराई पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई बाजार के पास एक व्यक्ति डोडा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम श्रवण पिता महीराम बिसनोई, उम्र 29 वर्ष, निवासी जालेली फौजदारी थाना डांगीया जिला जोधपुर (राजस्थान) हाल ट्रांसपोर्ट नगर, रावांभाठा, रायपुर बताया। (Khamtarai police action: Accused arrested with 200 grams of doda)

200 ग्राम डोडा किया गया जप्त

आरोपी की तलाशी लेने पर काले प्लास्टिक की झिल्ली में छुपाकर रखा गया मादक पदार्थ डोडा बरामद हुआ। जब्त सामग्री का वजन 200 ग्राम और अनुमानित कीमत 5000 रुपए आंकी गई। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1193/25 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियान के तहत लगातार पेट्रोलिंग, चेकिंग और निगरानी बढ़ाई गई है ताकि शहर को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की