Encounter : पंजाब के खालिस्तानी वांटेड को पुलिस ने यूपी में किया ढेर

तीनों को मारी गोली, उसके बाद…

लखनऊ। Pilibhit encounter उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों से यूपी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकयों को मार गिराया। encounter मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की गई है।

Pilibhit encounter मृत घोषित किया

पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई। जिसमें गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह मरे गए। Pilibhit encounter गोली लगने से घायल सभी अपराधियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

चलाया गया ज्वाइंट ऑपरेशन

इनपुट प्राप्त हुआ था कि गुरुदासपुर के पुलिस चौकी में ग्रैंड हमले के आरोपी यूपी के तराई वाले पीलीभीत जिले में छिपे हो सकते हैं। इस इनपुट के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई तो रविवार देर रात यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस की टीम के साथ लाइव एनकाउंटर में तीनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ने कहा कि इस ऑपरेशन को पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक ने खुद लीड किया।

तीनों थे खालिस्तानी आतंकवादी

गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी तीनों खालिस्तानी आतंकवादी थे। शनिवार, 21 दिसंबर को जिले के कलानौर पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था। encounter हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश