कामधेनु विश्वविद्यालय : राज्य के एकमात्र मात्सियकी कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन 7 तक, 80 सीटों पर नीट से मिलेगा दाखिला

भिलाई. कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित प्रदेश का एकमात्र मास्तियकी महाविद्यालय कवर्धा में बीएफएमसी प्रथम वर्ष की 80 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थियों को कामधेनु विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जाकर 7 अक्टूबर तक आवेदन करना होगा। प्रवेश नीट की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों की सूची का ऑनलाइन प्रकाशन 9 अक्टूबर को होगा। जिस छात्रों के आवेदन फार्म में त्रृटियां मिलेंगी उनको 12 से 13 अक्टूबर तक इसे सुधारने के लिए समय दिया जाएगा।

इस तरह होगा सीटों को बटवारा

पंजीयन के आधार पर दस्तावेज सत्यापन 16 अक्टूबर को महाविद्यालय में होगा। आखिरी मेरिट सूची 18 अक्टूबर को आएगी। सीट आवंटन के प्रथम चरण के बाद प्रवेश शुल्क का भुगतान 19 से 23 अक्टूबर तक करना होगा। प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद जितनी भी सीटें रिक्त बचेंगी, उनको अलग-अलग कोटे में बदल सकेंगे। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 16 सीटें होंगी, वहीं दो सीटें विभागीय कोटे से दी जाएंगी।

इतना लगेगा शुल्क

इसी तरह 5 सीटें मछुवारा वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के विस्थापित वर्ग के लिए भी एक सीट रिजर्व रहेंगी। इसमें 23 रिजर्व के अलावा 50 सामान्य सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 500 रुपए होगा, वहीं अनसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 300 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऑनलाइन शुल्क केवल पेमेंट गेटवे से ही मान्य किया जाएगा।
——————–

Related posts

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक

राष्ट्रीय एकता दिवस: CM बोले-रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक, हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा

Durg: 1.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, IIT रोड के पास तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने दबोचा