मछली की सब्जी नहीं बनाई तो कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर कर दी मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मछली की सब्जी नहीं बनाई तो कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर कर दी मां की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@रायपुर. Son killed his mother in Rajim छत्तीसगढ़ के राजिम इलाके में एक कलयुगी बेटे ने पीट-पीटकर अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मछली की सब्जी नहीं बनाए जाने की बात को लेकर मां-बेटे के बीच में विवाद हुआ।

बेटे ने तैश में आकर इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी बेटा मछली की सब्जी नहीं बनाने को लेकर अपनी मां को तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मछली की सब्जी नहीं बनाने पर हुआ विवाद

पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटा कमलेश नंदे नशे का आदी का है। सुबह वह अपने काम में निकलने से पहले शराब पीकर घर पर आया। अपनी मां को खाना मंगाया। सुबह ही वह अपनी मां को मछली लाकर दिया था और उसे बनाने की बात कही थी, लेकिन मां उसे दोपहर में बनाने की सोच घर के अन्य कामों में व्यस्त हो गई। उसने मछली सब्जी नहीं बनाई।

मां को मरते दम तक पीटा

इसी बात पर नशे में सनकी बेटा बिफर गया। उसने अपनी मां के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। पास में रखी कुल्हाड़ी के पीछे तरफ लगे डंडे से अपनी मां के ऊपर ताबड़तोड़ वार करने लगा। जिससे मां बेसुध हो कर नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना फिंगेश्वर थाना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी छोड़कर चली गई मायके

मिली जानकारी के अनुसार नशे के आदी आरोपी की पत्नी पहले ही उसके मारपीट और गाली गलौज करने की वजह से उसे छोड़कर अपने मायके चली गई है। आरोपी बेटा यहां अपनी मां के साथ अपने एक सात साल के बेटे को लेकर रहता था।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश