कैलाश खेर को अदालत से बड़ी राहत, लगा था धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप, भगवान शिव के बारे में कहीं थीं ये बातें

बॉलीवुड डेस्क। Song controversy जाने-माने गायक कैलाश खेर को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, गायक के ख‍िलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाए गए कि उन्‍होंने भगवान श‍िव पर ‘बबम बम’ गाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। यह गाना कैलाश के ‘कैलासा झूमो रे’ एल्‍बम से है। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया है कि उनका ऐसा इरादा नहीं था।

कैलाश पर लगे थे ये आरोप

लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में नरिंदर मक्कड़ नाम के एक शख्स ने कैलाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायक में कहा गया था कि गायक ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि भगवान शिव पर आधारित गाने ‘बबम बम’ में एक अश्लील वीडियो दिखाया गया है। गायक के ख‍िलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295A और 298 के तहत धार्मिक भावनाओं का अपमान मामला दर्ज किया गया था।

केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था- अदालात

जस्‍ट‍िस भारती डांगरे और जस्‍ट‍िस श्‍याम चांडक की पीठ ने कहा, कैलाश खेर की ओर से किसी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादा नहीं था। उन्‍होंने केवल ‘बबम बम’ गीत गाया था। हर वह काम जो लोगों के एक वर्ग को नापसंद हो सकता है, जरूरी नहीं कि वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए। बता दें कि कैलाश को ‘तेरी दीवानी’, ‘अल्लाह के बंदे’, ‘सैय्यां’ और अन्य गानों के लिए जाना जाता है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश