सोशल मीडिया में LIVE आकर कबड्डी खिलाड़ी ने लगाई फांसी, देखें VIDEO

भिलाई। Kabaddi player commits suicide: छत्तीसगढ़ में एक कबड्डी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया में लाइव आकर फांसी के फंदे पर झूल रहा है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी बिलासपुर गया था। इसके बाद 17 अप्रैल को जंगल में उसके फंदे से लटकने का वीडियो वायरल हुआ। इसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रेक्षा (लक्की) साहू के रूप में हुई। नाबालिग दुर्ग जिले के कुम्हारी का रहने वाला था। उसने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगाई। वीडियो सामने आने के बाद आज पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। बिलासपुर के जंगलों में घंटों नाबालिग की तलाश जारी रही। फिलहाल पता नहीं लगा है।

कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला

कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई उसे आइडेंटीफाई कर लिया गया है। मृतक घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था। इसके बाद आज उसने बिलासपुर के जंगल में इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी गले में रस्सी बांधते दिखा। लाइव वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को इस बात की खबर मिली। खबर मिलते ही परिजन तत्काल पुलिस थाना गए।

सूचना पर बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में बॉडी की घंटों तलाश जारी रही। उसके आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश की जारी है। आखिर नाबालिग ने ऐसा क्यों किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश