स्टील सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मनाई होली, रंग गुलाल लगाकर बांटी खुशियां

CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने पहली बार होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आकाशगंगा उद्यान परिसर मेें मनाया। रंग गुलाल उडाते हुए देर रात तक फागगीतों के साथ कार्यक्रम चलते रहा। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियां बाटी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने नवगठित स्टील सिटी प्रेस क्लब के पत्रकारों को होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार भाई सदा सुख दुख के साथी है। शहर के विकास एवं सौंदर्यीकरण स्वच्छता अभियान में सदा सहभागी रहे है। स्टील सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष आनंद नारायण ओझा ने क्लब को मजबूत बनाने महापौर के समक्ष मांग रखी। महापौर ने गंभीरता दिखाते हुए हर संभव सहयोग करने का वादा किया।

इस मौके पर प्रेस क्लब के संरक्षक शिव श्रीवास्तव ने अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों को होली की बधाई दी। एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, देवेश, रंजीत सिंह, अनिल साखरे, योगेश गुप्ता, महासचिव खिलावन चौहान, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, महासचिव दिनेश चौहान, सहसचिव बीरेन्द्र शर्मा, दिनेश पुरवार, सतीष बौद्ध सगीरूद्दीन, मिथिलेश ठाकुर अनुभूति भाकरे, यशवंत साहू, संदीप उपाध्याय, राजेश मिश्रा, विजय दुबे आदि उपस्थित होकर लुत्फ उठाया।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश