JOB: छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, व्यापम लेगा परीक्षा

JOB: छत्तीसगढ़ में 4708 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू

CG Prime News@रायपुर. JOB: Recruitment process for 4708 teachers begins in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में तीन साल के इंतजार के बाद एक बार फिर 4708 शिक्षकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके लिए विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र भेजा है। कुल 5000 पदों में से पहले चरण में ये भर्तियां की जाएंगी।

इन श्रेणियों में होगी भर्ती

स्कूल शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, 2025 में होने वाले भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक तीनों श्रेणियों के पद शामिल होंगे। विभाग ने भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यापम को सौंपी जाएगी। व्यापम परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा जल्द करेगा, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

मुख्यमंत्री ने किया था भर्ती का ऐलान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। उसी घोषणा के अनुरूप पहले चरण में 5000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। सरकार का लक्ष्य आगामी सालों में कुल 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करना है, ताकि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके। अधिकारियों का कहना है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी और व्यवहारिक बनाया जाएगा। पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए, मापदंडों में जरूरी सुधार किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में कोई कानूनी विवाद न हो।

लंबे इंतजार के बाद होगी भर्ती

बता दें कि प्रदेश में 3 साल बाद शिक्षक भर्ती हो रही है। पिछली सरकार के कार्यकाल में 14 हजार पदों की घोषणा हुई थी, जिनमें से करीब 10 हजार शिक्षकों की ही नियुक्ति हो पाई थी। अब नई भर्ती से हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश