JOB: दुर्ग में 10 नवंबर को नौकरी के लिए मेला, 470 पदों पर भर्ती, 7 से 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

JOB: दुर्ग में 10 नवंबर को लेकर नौकरी के लिए मेला, 470 पदों पर होगी भर्ती, 7 से 80 हजार तक मिलेगी सैलरी

CG Prime News@दुर्ग. job Placement camp in Durg district on November 10, recruitment for 470 posts दुर्ग जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवकों के लिए अच्छी है। 10 नवंबर को जिला मुख्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निजी क्षेत्र के 470 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप में चयनित होने वालों को 7 हजार से लेकर 80 हजार तक वेतन मिलेगा। प्लेसमेंट कैंप में 10वीं पास से लेकर लेकर ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने वाले युवा भाग ले सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 10 नवम्बर 2025 को प्रात: 10:30 बजे से प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में एसआर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जेवरा सिरसा दुर्ग के मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, टेक्निशियन, नर्सिंग स्टाफ, मैनेजर, लेक्चरर, लाईब्रेरियन, आईटी. इंचार्ज, फील्ड ऑफिसर, अकाउन्टेंट, सिक्यूरिटी गार्ड, मल्टीपरपस वर्कर, आया/बाई एवं कुक इत्यादि के कुल 100 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।

इतनी मिलेगी सैलरी

इन सभी पदों के लिए वेतन 7000 से 80,000 तक है। 10वीं, 12वीं, बी.ई./ बी.टेक., पैरामेडिकल प्रमाण पत्र, नर्सिंग प्रमाण पत्र, मेडिकल टेक्निशियन, डीसीए पीजीडीसीए एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यता धारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकतें है। विस्तृत जानकारीerojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app एवं सोशल मीडियाfacebook.com/mccdurg अथवा रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

यह दस्तावेज लेकर जाएं साथ

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

Related posts

Durg: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से 6 लाख का कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में किया चोरी

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में

दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रिप के लिए Railway ने जारी किया शेड्यूल