CG Prime News@रायपुर.Private job in Chhattisgarh, 2000 posts will be recruited छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर्स में नौकरी का सुनहरा मौका है। प्राइवेट क्षेत्र में एक दो नहीं बल्कि दो हजार पदों पर भर्ती होगी। 8 वीं पास से लेकर इंजीनियर्स तक नौकरी के लिए निजी क्षेत्रों ने पिटारा खोल दिया है। प्रक्रिया में चयनित होने पर 7 हजार से लेकर 32 हजार तक वेतन मिलेगा।
यहां लगेगा प्लेसमेंट कैंप
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद के द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में सुबह 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगा।
दो हजार पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
इस प्रक्रिया से होगी भर्ती
चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर गे्रजुएट, आईटीआई (ITI), डिप्लोमा, बी.ई. (BE) एवं एमबीए (MBA) उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। इच्छुक आवेदकों को क्यूआर (Q.R) कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएगें।
व्यापमं द्वारा अपेक्स बैंक के रिक्त पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक के अंतर्गत ग्रुप-1 कनिष्ठ प्रबंधक, कन्सट्रक्शन एवं मेन्टेनेन्स, उप प्रबंधक (उपयंत्री), ग्रुप-2 कनिष्ठ प्रबंधन संवर्ग (कृषि विशेषज्ञ), ग्रुप-3 कनिष्ठ प्रबंधक-(2) आईटी एवं प्रोग्रामर, कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (आईटी विशेषज्ञ), उप प्रबंधक प्रोग्रामर, तथा सहायक प्रबंधक (सहायक प्रोग्रामर) सीबीजेएम 23 भर्ती परीक्षा का आयोजन 07 सितम्बर 2025 रविवार को पूर्वान्हः 11 बजे से दोपहर 1ः15 बजे तक परीक्षा केन्द्र 1701 शासकीय काकतीय पीजी काॅलेज धरमपुरा नम्बर 02 जगदलपुर, 1702 शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज धरमपुरा क्रमांक-03 जगदलपुर, 1703 शासकीय दन्तेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय शांति नगर जगदलपुर, 1704 शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 01 जगदलपुर, 1705 शासकीय बहुउद्देशीय हायर सेकण्डरी स्कूल जगदलपुर तथा 1706 शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक 02 राजेन्द्र नगर वार्ड गीदम रोड जगदलपुर में किया गया है।