छत्तीसगढ़ के 6 जिले में ACB Raid, GRP के तीन कांस्टेबल के घर मिले लाखों के जेवर और प्रॉपर्टी के कागज

छत्तीसगढ़ के 6 जिले में ACB Raid, GRP के तीन कांस्टेबल के घर मिले लाखों के जेवर और प्रॉपर्टी के कागज

CG Prime News@रायपुर. ACB raid in 6 districts of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में रविवार को ACB ने प्रदेश 6 जिलों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की। घूसखोरों bribe case in cg और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में एसीबी ने यह कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने तीन जीआरपी कांस्टेबल और घूस लेते गिरफ्तार एक लेखा अधिकारी के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापा मारा है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में गांजा तस्करी करते पकड़े गए GRP के तीन आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष कुमार राठौर और लक्ष्मण गाइन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। एसीबी की टीम ने उनके घरों और रायपुर-बिलासपुर की 6 टीमों ने बिलासपुर, कोरबा, गरियाबंद और कोंडागांव में छापा मारा है।

दस्तावेजों की जांच में जुटी टीम
छापे के दौरान जीआरपी के तीनों तीनों कांस्टेबल के निवास स्थानों और अन्य जगहों से लाखों रुपए के कीमती आभूषण, मकान-जमीन के दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

निलंबित अधिकारी के घर पर भी मारा छापा
ट्रेन में गांजा तस्करी मामले में पूर्व जीआरपी आरक्षकों से जुड़े 8 ठिकानों पर दबिश दी गई। इसके अलावा कवर्धा जिले के जनपद पंचायत बोड़ला के निलंबित सहायक लेखा अधिकारी नरेन्द्र कुमार राउतकर के ठिकानों से लाखों कीमती जेवर और प्रॉपर्टी के पेपर मिले। एसीबी उन सभी दस्तावजों की जांच कर रही है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश