दुर्ग में फैला पीलिया, अब तक 25 की पुष्टि, अस्पताल पहुंचे, गंदे पानी से हो रहे बीमार, अलर्ट मोड में प्रशासन

दुर्ग। जिले के गौतम नगर क्षेत्र में पीलिया तेजी से फैल रहा है, जिससे अब तक 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि दूषित पेयजल की वजह से यह बीमारी फैल रही है। जिनमें से एक मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि एक ही परिवार के तीन बच्चे भी पीलिया से ग्रसित हो चुके हैं।

पानी की गुणवत्ता बेहद खराब

बता दे की गौतम नगर पहले भी जलजनित बीमारियों से प्रभावित रहा है। पिछली बार इस क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला था, जिससे कई लोग बीमार हुए थे। अब एक बार फिर दूषित पानी की समस्या के कारण पीलिया फैल रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि जल आपूर्ति की व्यवस्था में गंभीर खामियां हैं, जिन्हें अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है।स्थानीय निवासियों का भी यही कहना है कि नल के माध्यम से आने वाला पानी अशुद्ध और दूषित है, जिसके सेवन से लोग बीमार हो रहे हैं।

नहीं लिया गया सैंपल

साथ ही, पानी के सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच कराई जानी चाहिए। यदि पाइपलाइन से आने वाला पानी दूषित पाया जाता है, तो इसे तुरंत बदलने की आवश्यकता है। प्रशासन को चाहिए कि वह क्षेत्र में जल शुद्धिकरण संयंत्र स्थापित करे और फैक्ट्री से होने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए उचित कदम उठाए

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू