जशपुर। पुलिस ने चौकी सोन क्यारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम सरडीह में हुई अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। मामला 19 जनवरी 2026 को घटित हुआ था, जब मृतक रामचंद्र राम (60 वर्ष), निवासी ग्राम सरडीह, घर से भोजन कर ईब नदी के घोघरा पुलिया की ओर गया, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों की सूचना और मर्ग कायम
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा तैयार किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के हत्यात्मक होने की पुष्टि के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
साक्ष्यों के आधार पर त्वरित गिरफ्तारी
पुलिस ने मृतक के दोस्तों, ग्रामीणों और सहकर्मियों से पूछताछ की। ट्रैक्टर चालक के बयान के आधार पर पता चला कि मृतक रामचंद्र राम और आरोपी सुबोध बेक (28 वर्ष), निवासी ग्राम नगेड़ा पत्थर, चौकी आरा, जशपुर, शराब पीकर घर लौट रहे थे।
मामले का खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब के नशे में मामूली विवाद के कारण उसने मृतक रामचंद्र राम के सीने और सिर पर हाथ-मुक्का से वार किया। वार के बाद मृतक वहीं गिर गया और आरोपी वापस पत्थर खदान चला गया।
गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांड
सुबोध बेक के अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम और कार्रवाई
इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी बगीचा दिलीप कुमार कोसले, थाना प्रभारी सन्ना उपनिरीक्षक संतोष सिंह, चौकी प्रभारी सोन क्यारी सहायक उपनिरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक रामदेव राम, विशाल गुप्ता, विजय खूंटे, आरक्षक विमल मिंज और मनोज एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ ही मामले को सुलझा लिया गया है।