जशपुर पुलिस ने उड़ीसा से नाबालिक को किया रेस्क्यू,आरोपी बालक गिरफ्तार

उड़ीसा से आरोपी और नाबालिक को बरामद कर वापस लाती जशपुर पुलिस।

जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र के एक ग्रामीण ने 19 सितंबर 2025 को अपनी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक 17 सितंबर को बच्ची सुबह घर से निकली लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास तलाश की, किंतु कोई पता नहीं चला। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस की तकनीकी टीम, मुखबिर की सूचना और परिजनों की सहायता से 20 सितंबर को नाबालिक को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। वहीं आरोपी 16 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक मौके से फरार हो गया। (Jashpur police rescued a minor from Odisha, the accused boy was arrested)

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि उसकी मुलाकात रामरेखा मेले में आरोपी से हुई थी। मोबाइल पर बातचीत बढ़ने के बाद फरवरी 2025 और मई 2025 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई। आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाई खिला कर गर्भपात करवाया।17 सितंबर को आरोपी नाबालिक को उड़ीसा स्थित अपने जीजा के घर लेकर गया, जहां उसे तीन दिन रखा और लगातार दुष्कर्म करता रहा।

मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी गिरफ्तार

टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बालक और उसका जीजा विकास मिरी (25 वर्ष) उड़ीसा स्थित अपने गांव पहुंचे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर टीम ने वहां जाकर दोनों को गिरफ्तार किया।
बालक को बाल संप्रेषण गृह, जबकि जीजा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 81, 64(2)(5), 65(1), 89 सहित पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 17 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

 

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की