जांजगीर पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा, 5 जुआरी गिरफ्तार

“थाना कोतवाली और साइबर टीम ने ग्राम गौद नाला में अवैध जुआ फड़ पर छापा मारा, 5 जुआरी गिरफ्तार”

जांजगीर। थाना कोतवाली और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम गौद नाला के पास स्थित अवैध जुआ फड़ में छापा मारकर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से ₹18,170 नगद और 52 ताश पत्ते बरामद किए।

आरोपियों की पहचान

पकड़े गए जुआरियों में शामिल हैं:

सरोज थवाईत-पिता राम किशोर थवाईत-उम्र 55 वर्ष-निवासी खोखरा जांजगीर ,भरत राठौर-पिता सुंदरलाल राठौर-उम्र 52 वर्ष-निवासी खोखरा जांजगीर ,रामनारायण राठौर-पिता शांतिलाल राठौर-उम्र 28 वर्ष-निवासी खोखरा जांजगीर ,राजकुमार सूर्यवंशी-पिता नत्थूराम सूर्यवंशी-उम्र 40 वर्ष-निवासी सुकली जांजगीर ,विशाल सिंह-पिता रणजीत सिंह-उम्र 32 वर्ष-निवासी सुकली जांजगीर

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश पर थाना प्रभारी और साइबर टीम ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल घेरा बंदी कर कार्रवाई की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप और CSP कोतवाली श्रीमती योगिता खापरडे की निगरानी में टीम ने सभी आरोपियों को पकड़कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की।

विशेष योगदान

इस कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, निरीक्षक सागर पाठक, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक मनोज तिग्गा, गिरीश कश्यप, श्रीकांत सिंह और शाहबाज का विशेष योगदान रहा।

निष्कर्ष

जिले में अवैध जुआ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है। इस कार्रवाई के माध्यम से आम जनता को यह संदेश दिया गया कि अवैध गतिविधियों पर कोई छूट नहीं है

Related posts

भिलाई में स्कूटी चालक के हमले से बुजुर्ग की मौत, गाड़ी टकराने पर हुआ विवाद

भिलाई में 12 जनवरी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सभी देवा के साथी