जांजगीर-चांपा। जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस ने बीती रात विशेष रात्रिकालीन सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पूरे जिले में दबिश, गश्त और चेकिंग की व्यापक कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने चिन्हित क्षेत्रों में रातभर गश्त, फरार वारंटियों की धरपकड़ और गुंडा–बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 16 फरार वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।
थाना-वार गिरफ्तारी विवरण
-
थाना जांजगीर – 05 गिरफ्तारी वारंट
-
थाना बलौदा – 01 स्थायी वारंट
-
थाना अकलतरा/कोटमीसोनार – 08 स्थायी वारंट
-
थाना पामगढ़ – 02 गिरफ्तारी वारंट
132 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की कड़ी चेकिंग
विशेष अभियान के तहत जिले के थानों और चौकियों में कुल 132 निगरानीशुदा व गुंडा बदमाशों की विस्तृत चेकिंग की गई। पुलिस ने उनके
-
गतिविधियों,
-
व्यवसाय,
-
आय के साधनों,
-
तथा आपराधिक कार्यप्रणाली
की जांच की और उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त चेतावनी दी।
लगातार कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस का कहना है कि अपराध, मारपीट, गुंडागर्दी और लगातार असामाजिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर सतत निगरानी जारी है। ऐसे सभी लोगों को सूचीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आगे भी इस तरह के सघन अभियान जारी रहेंगे।