जांजगीर-चांपा : जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा पुलिस ने बीती रात विशेष सर्च अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में जिलेभर में दबिश, गश्त और चेकिंग की कार्रवाई की गई। (Janjgir-Champa police conduct overnight search operation; 16 absconding warrants arrested)
अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने चिन्हित क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त की तथा फरार वारंटियों की धरपकड़ के साथ-साथ निगरानी एवं गुंडा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी। कार्रवाई के परिणामस्वरूप जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 16 फरार वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए।
थाना-वार गिरफ्तारी विवरण
थाना जांजगीर – 05 गिरफ्तारी वारंट
थाना बलौदा – 01 स्थायी वारंट
थाना अकलतरा/कोटमीसोनार – 08 स्थायी वारंट
थाना पामगढ़ – 02 गिरफ्तारी वारंट
जांजगीर-चांपा पुलिस की कार्रवाई
इसके अतिरिक्त जिले के थाना/चौकी क्षेत्रों में 132 निगरानी एवं गुंडा बदमाशों का उनके गतिविधियों, व्यावसाय, जीविकोपार्जन के साधनों एवं कार्यप्रणाली की विस्तृत चेकिंग की गई। उपस्थित बदमाशों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत भी दी गई।
पुलिस का कहना है कि लगातार अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों, मारपीट एवं गुण्डागर्दी में शामिल तत्वों पर पुलिस सतत निगरानी बनाए हुए है। ऐसे सभी लोगों को सूचीबद्ध कर कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
जांजगीर-चांपा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगामी दिनों में भी ऐसे सघन अभियान लगातार जारी रहेंगे।