तलाईपल्ली माइनिंग प्रोजेक्ट में CISF की नई यूनिट का अधिष्ठापन

तलाईपल्ली माइनिंग प्रोजेक्ट में CISF की 362वीं यूनिट तैनात

रायगढ़: कोयला क्षेत्र की सुरक्षा हुई और मजबूत

भारत की महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना की सुरक्षा को सुदृढ़ करते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने रायगढ़ स्थित NTPC तलाईपल्ली कोयला खनन परियोजना में अपनी नई यूनिट का औपचारिक अधिष्ठापन किया है। यह CISF की 362वीं यूनिट है, जिसे देश की तेजी से विकसित होती कैप्टिव कोयला खदानों में शामिल किया गया है।

पहले चरण की तैनाती पूरी

इस यूनिट के लिए स्वीकृत 265 पदों में से पहले चरण में 101 CISF कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। यह तैनाती परियोजना के विस्तार और CISF के लिए विकसित की जा रही आधारभूत संरचना के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से की जा रही है।

गरिमामय इंडक्शन समारोह

अधिष्ठापन समारोह में वरिष्ठ CISF अधिकारी, NTPC प्रबंधन, परियोजना कर्मचारी और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल हुए। NTPC तलाईपल्ली के हेड ऑफ प्रोजेक्ट अखिलेश सिंह ने प्रतीकात्मक रूप से सुरक्षा की चाबी CISF IG भिलाई रेंज, नीलिमा रानी सिंह को सौंपी। इस अवसर पर DIG दया शंकर और DIG पियाली शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रणनीतिक सुरक्षा की आवश्यकता

तलाईपल्ली कोयला खदान, लारा सुपर थर्मल पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति करती है और देश की ऊर्जा सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। क्षेत्र में पहले से मौजूद सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए CISF की तैनाती से 24×7 सशस्त्र सुरक्षा, अवैध खनन पर रोक, उपकरणों व कर्मियों की सुरक्षा और सामग्री के सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित किया जाएगा।

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व

CISF की मौजूदगी से न सिर्फ खदान की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय क्षेत्र में रोजगार, विकास और स्थिर बिजली आपूर्ति को भी बढ़ावा मिलेगा।

Related posts

धारदार हथियार से मारपीट का मामला, 1 आरोपी व 3 नाबालिग गिरफ्तार

हनुमान मंदिर की मूर्ति तोड़ने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, जेसीबी जप्त

महिला डॉक्टर का हिजाब हटाकर मुश्किल में पड़े CM नीतीश, नौकरी ज्वाइन करने से किया इनकार