भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत, दुबई एयर शो में हुआ बड़ा हादसा

भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत, दुबई एयर शो में हुआ बड़ा हादसा

CG Prime News@दिल्ली. ndian Air Force’s Tejas fighter jet crashes in dubai भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। क्रैश के दौरान पायलट की भी मौत हो गई। दुबई एयर शो में हुए इस बड़े हादसे को लेकर भारतीय वायु सेना ने दु:ख जताया है। साथ ही हादसे की भी पुष्टि की है। वहीं हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ एन्क्वायरी होगी।

विमान गिरते ही उसमें लग गई आग

मिली जानकारी के अनुसार हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर जारी एयर शो में एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुआ। न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक 3.40 बजे यह हादसा हुआ। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और हवाई अड्डे के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया।

भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत, दुबई एयर शो में हुआ बड़ा हादसा

तेजस क्रैश होने की दूसरी घटना

वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया थ। तेजस क्रैश होने के 2 घंटे बाद दुबई एयर शो में एक बार फिर एरियल डिस्प्ले शुरू हो गया है। हादसे के बाद पहली उड़ान रूस के सुखोई SU-57 स्क्वाड ने भरी।

यूएई के रक्षा मंत्रालय का हादसे पर बयान

यूएई के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर बताया कि दुबई एयर शो के आज के फ्लाइंग डिस्प्ले के दौरान भारत का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। आपातकालीन और दमकल टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और स्थिति को संभालने का काम कर रही हैं।

पहली बार तेजस के पायलट की मौत

2001 में शुरुआती उड़ान भरने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तेजस फाइटर जेट के पायलट की मौत हुई है। मार्च 2024 में पहली बार तेजस क्रैश हुआ था, लेकिन पायलट ने जेट से इजेक्ट कर लिया था।

पायलट की मौत, वायुसेना ने पुष्टि की

हादसे में पायलट की मौत हो गई है। भारतीय वायुसेना ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक जताया है और कहा है कि वह इस कठिन समय में मृतक पायलट के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (जांच समिति) गठित की जा रही है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की