Independence Day: छत्तीसगढ़ के 15 पुलिसकर्मियों को वीरता और 9 को मेरिटोरियस सर्विस मेडल, AC आनंद को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ के 15 पुलिसकर्मियों को वीरता और 9 को मेरिटोरियस सर्विस मेडल, एसी आनंद को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारी और जवानों को पदक से अलंकृत किया जाएगा। इनमें 15 अधिकारियों को वीरता पदक, 1 अधिकारी को सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक, और 9 अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक प्रदान किया जाएगा। सराहनीय सेवाओं के लिए असिस्टेंट कमांडेंट आनंद सिंह रावत को राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा।

वीरता पदक से अलंकृत होंगे
इंस्पेक्टर शिशुपाल सिन्हा, सब इंस्पेक्टर निर्मल जांगड़े, प्रधान आरक्षक अमैया चिलमुल, फुल्ला गोपाल, तुलाराम कोहरामी, आरक्षक गोपाल बोड्डू, हेमंत एनरिक, मोतीलाल राठौर, गोविंद सोढी, सुकारू राम, मुन्ना कडती, कृष्णा गली, भीमां, धनीराम कोरसा और कृष्णा टाटी।

विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक
राहुल भगत पीएस छत्तीसगढ़, IG सुशील चंद्र द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिंज, उपपुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ठाकुर, असिस्टेंट कमांडेंट प्रशांत श्रीवास्तव, कंपनी कमांडर प्रभु लाल कोमरे, सब इंस्पेक्टर द्वारिका प्रसाद वर्मा, हेड कांस्टेबल धर्म सिंह नरेटी, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार ठाकुर।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस