पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने रचा इतिहास, काउंसलिंग के पहले राउंड में रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज की सभी 1458 सीट फुल

भिलाई . प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया। इस अलॉटमेंट में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने नया इतिहास रच दिया है। पहले साल में ही रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज (आर-1) की सभी 1458 सीटें अलॉट हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्य राज्यों के छात्रों ने भी इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी पर विशेष तरजीह दी है।

बरकरार रखा रुतबा

बीते साल भी रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज की सभी सीटें पहले राउंड की काउंसलिंग में ही फुल गई थीं, लेकिन इसी साल से अस्तित्व में आई रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के लिए भी छात्रों ने वही भरोसा बरकरार रखा है। इसी कड़ी में बीआईटी दुर्ग की भी सभी सीटें फुल हो गई है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय यूटीडी की भी सभी सीटों पर अलॉटमेंट हुआ है। इनके अलावा जीईसी बिलासपुर और रायपुर की भी सभी सीटों पर आवंटन हुआ है।

सीएसवीटीयू की सीटें फुल

शासकीय और निजी इंजीनियरिंग को मिलाकर सिर्फ 6 संस्थान ऐसे हैं, जिनकी शतप्रतिशत सीटें अलॉट हुई। रायपुर के एसएसआईपीएमटी कॉलेज की 648 में से 630 सीटें अलॉट हुई हैं। यहां अभी 18 सीटें रिक्त हैं। भिलाई शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस की 1101 में से 452 सीटें अलॉट हुई हैं, जबकि 649 सीटें रिक्त हैं। इनके अलावा प्रदेश के 11 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 50 फीसदी से भी कम सीटों पर अलॉटमेंट मिला है।

फिर लौट आया इंजीनियरिंग का दौर

प्रदेश में इंजीनियरिंग का दौर एक बार फिर वापस लौट आया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर साइंस, आईटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टेलीकम्युनिकेशन और माइनिंग जैसी ब्रांच में भी शानदार एडमिशन हुए हैं। प्रदेश की इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए प्रदेश के छात्रों ने भिलाई के कॉलेजों को प्रथम पायदान पर रखा है। इसके बाद रायपुर रहा। इस तरह पिछले एक दशक से वीरानी झेल रही इंजीनियरिंग शिक्षा में एक बार फिर रौनक लौट आई है।

कल से शुरू होंगे एडमिशन

जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हो गई हैं, अब उनको 6 जुलाई तक कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेने होंगे। प्रथम चरण के एडमिशन पूरे होने के बाद दूसरे चरण में बीटेक पंजीयन के लिए 8 से 11 जुलाई तक समय दिया गया है। दूसरे चरण की मेरिट सूची 13 जुलाई को आएगी। विद्यार्थी 14 जुलाई तक दावा आपत्ति करेंगे। वहीं 16 जुलाई को द्वितीय चरण काउंसलिंग का आवंटन आएगा। जिसमें विद्यार्थियों को 17 से 20 जुलाई तक निर्धारित संस्थान में दाखिला पक्का करना होगा।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल