Durg: व्यापारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 41.52 लाख की ठगी, पहले दिखाया मुनाफा फिर जाल में फंसाया

CG Prime News@दुर्ग. पदमनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत नगर निवासी व्यवसायी मयंकपुरी गोस्वामी शेयर ट्रेडिंग (share trading) के चक्कर में 41 लाख 52 हजार 500 रुपए की ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

साइबर ठगों के जाल में फंसे

पद्मनाभपुर TI राजकुमार लहरे ने बताया कि व्यवसायी मयंकपुरी गोस्वामी (34 वर्ष) शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें वाट्सएप के माध्यम से रिया गुप्ता ने एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुडऩे का प्रस्ताव दिया गया। साइबर ठगों ने लिंक भेजकर रजिस्ट्रेशन कराया। शुरुआत में 42 हजार 500 रुपए जमा करवाया। पहले बार वे 99 डालर का मुनाफा दिखाया।

लाभ दिखाकर झांसे में लिया

इसके बाद 99 डालर को निकाल लेने कहा। 8 हजार 415 रुपए की रकम खाते में ट्रांसफर कर विश्वास दिलाया गया। इसके बाद लगातार चार बार में 5 लाख, 6 लाख, 15 लाख और 15.10 लाख रुपए निवेश कराया। सभी निवेशों में लाभ दिखाकर कुछ रकम वापस भेजी गई। इस वजह से उन पर भरोसा कर लिया। 21 मई 2025 को जब उन्होंने पोर्टल में 40 लाख की निकासी का अनुरोध किया, तो उन्हें बताया गया कि 72 घंटे में तीन बार निकासी होने से अकाउंट होल्ड कर दिया गया है।

ऐसे की ठगी

पुलिस ने बताया कि ठगों ने रकम निकासी के लिए 100 फीसदी वेरिफिकेशन फीस जमा करने की बात कही। तब गोस्वामी को संदेह हुआ। तत्काल थाना पदमनाभपुर में आवेदन दिया। पुलिस ने धारा 318(4), 66-डी IT एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया।

Related posts

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर