छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला टीचर और हेड मास्टर सस्पेंड, रोते हुए कलेक्टर के पास पहुंची थी छात्राएं

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाला टीचर और हेड मास्टर सस्पेंड, रोते हुए कलेक्टर के पास पहुंची थी छात्राएं

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले एक टीचर और हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर के लमेर विकासखंड का है। पीडि़त छात्राओं ने बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण से शिकायत की थी कि विद्यालय में शिक्षक राम नारायण दुबे उनसे छेड़छाड़ करते हैं। कलेक्टर ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर तखतपुर एसडीएम से इसकी जांच कराई। जांच में पाया गया कि शिक्षक रामनारायण दुबे ने घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद टीचर रामनारायण दुबे और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है।

हेड मास्टर ने नहीं की कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार बच्चियों से छेड़छाड़ की शिकायत पर भी हेड मास्टर कार्रवाई नहीं कर रहा था, इसलिए उसे भी निलंबित किया गया है। मामला लमेर विकासखंड तखतपुर का है। स्कूली बच्चियों से छेड़छाड़ करने की जानकारी 2 महीने पहले प्रधान पाठक जयसिंह को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया। दोनों के गंभीर कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

संकुल समन्वयक को शो-कॉज नोटिस
दोनों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर नियत किया गया है। इसी प्रकार संकुल समन्वयक प्रदीप कुमार माथुर के द्वारा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को नहीं दिए जाने के फल स्वरुप उसे भी शो-कॉज नोटिस दिया गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार