CG Prime News@दिल्ली. Dumper driver hits 17 vehicles in Rajasthan, 13 killed, more than 10 injured राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर में सोमवार का दिन बेहद दर्दनाक रहा। यहां एक बेकाबू तेज रफ्तार डंपर ने 17 गाडिय़ों को टक्कर मार दी। जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। इस दिलदहला देने वाले हादसे में 18 घायल हो गए हैं। वहीं 6 गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में कई के शरीर टुकड़ों में बंट गए। किसी का पैर कट गया तो किसी का हाथ।
राजस्थान में नशेड़ी डंपर ड्राइवर ने 17 गाडिय़ों को मारी टक्कर, 13 लोगों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
नशे में था ड्राइवर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक-एक कर 17 गाडिय़ों को टक्कर मारने वाला ड्राइवर नशे में था। लोगों ने डंपर ड्राइवर को मौके से पकड़ लिया। ड्राइवर कल्याण मीणा विराटनगर का रहने वाला है। जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
कार सवार से हुई कहासुनी
पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर हरमाड़ा के लोहा मंडी पर हुआ। दोपहर करीब 1 बजे डंपर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की तरफ से रोड नंबर -14 से हाईवे पर चढऩे के लिए जा रहा था। पुलिस का कहना है कि हादसे से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले एक पेट्रोल पंप के बाहर डंपर ड्राइवर की एक कार सवार से कहासुनी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि कि डंपर खाली था। जो रोड नंबर 14 की तरफ जा रहा था। लोहा मंडी रोड पर करीब 300 मीटर दूर से लोगों को टक्कर मारता आ रहा था। कई वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया।
जो सामने आया उसे कुचलता गया
मौके पर मौजूद राकेश कुमार जांगिड़ और रामदयाल मीणा ने बताया- यह हादसा उनके सामने ही हुआ था। रॉन्ग साइड से आ रहे डंपर ने चौराहे पर पहले एक बाइक को कुचला। फिर एक स्विफ्ट कार सहित तीन वाहनों को रौंदता गया। डंपर इतनी रफ्तार में था कि रोड के बीच में जो आया उसे कुचलता गया। तस्वीरों में भी देखा जा सकता है। रोड के बीच में जो बैरियर होते हैं। वह पूरी तरह से मुड़ गया। स्विफ्ट डिजायर का बोनट, ट्रक के टायर, टू व्हीलर से नंबर प्लेट और गाड़ी से जुड़े अन्य सामान सड़क पर पड़े हैं।