रायपुर में DSP की मां की चेन लूटकर भागे बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकली थी आफत में फंस गई जान

रायपुर में DSP की मां की चेन लूटकर भागे बदमाश, मॉर्निंग वॉक पर निकली थी आफत में फंस गई जान

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

रायपुर. राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। शातिर बदमाश पुलिस वालों के परिजनों को भी नहीं छोड़ रहे। ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को सामने आई है। जहां डीएसपी की बुजुर्ग मां चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला को मॉर्निंग वॉक में अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया है। एक आरोपी बाइक पर बैठा रहा, तो दूसरे ने उतरकर सोने की चेन छीन ली। इसके बाद दोनों मौके से भाग गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

राजनांदगांव में पदस्थ है बेटा
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त महिला आशा कोरी का बेटा पुलिस विभाग में ही डीएसपी है। फिलहाल उसकी पोस्टिंग राजनांदगांव में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाने के स्टाफ आरोपियों की धड़पकड़ में जुट गए है। पुलिस ने बताया कि 72 साल की बुजुर्ग महिला आशा कोरी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि, वो शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। वॉक करते हुए शंकर नगर के सेक्टर-1 स्थित किशोर शॉपिंग मॉल के पास पहुंची। तभी एक युवक सोने की चेन खींचकर बाइक सवार अपने दोस्त के साथ भाग गया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए है। एक आरोपी मुंह में कपड़ा बांधा हुआ था। दूसरे का चेहरा नजर आ रहा है। सिविल लाइन पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी विनय बघेल ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related posts

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक

राष्ट्रीय एकता दिवस: CM बोले-रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक, हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा