नंदिनी में मां और 7 साल की बेटी की घर में जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए पिता लौटे तो उठ रहा था धुआं

नंदिनी में मां और 7 साल की बेटी की घर में जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए पिता लौटे तो उठ रहा था धुआं

CG Prime News@भिलाई. Mother and 7-year-old daughter burnt to death in their house in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदिनी टाउनशिप में एक मां-बेटी की घर में जलकर मौत हो गई। दोनों की 90 फीसदी जली हुई लाश घर के कमरे में मिली। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के बीएसपी टाउनशिप के स्ट्रीट नंबर-36 स्थित क्वार्टर का है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। जिस कमरे में मां-बेटी की जली हुई लाश मिली वो कमरा अंदर से बंद था।

नंदिनी में मां और 7 साल की बेटी की घर में जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए पिता लौटे तो उठ रहा था धुआं

पति के साथ चल रहा था तलाक केस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम जागेश्वरी साहू (35) और दिव्यांशी साहू (7) है। दिव्यांशी साहू जागेश्वरी साहू की बेटी थी। जागेश्वरी का तलाक केस चल रहा था। वह अपने पति से अलग होकर अपने पिता सीताराम साहू के साथ बीएसपी क्वार्टर में रहती थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नंदिनी में मां और 7 साल की बेटी की घर में जलकर मौत, मॉर्निंग वॉक पर गए पिता लौटे तो उठ रहा था धुआं

मॉर्निंग वॉक पर निकले पिता, घर लौटे तब देखी लाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका जागेश्वरी साहू के पिता सीताराम साहू बीएसपी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वह हादसे के पहले मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब करीब 6:45 बजे वह लौटे, तो घर से धुआं निकलते देखा। दरवाजा अंदर से बंद था। अंदर मां-बेटी सो रही थी। इस दौरान घबराए हुए पिता ने आनन-फानन में पड़ोसियों को आवाज लगाई। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर मां और बेटी पूरी तरह झुलसी हुई हालत में मिलीं। दोनों की आग में जलने से मौत हो चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग एएसपी पद्मश्री तंवर ने मीडिया को बताया कि मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

पिता ने पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद सोमवार सुबह की मृत महिला के पिता सीताराम साहू ने फौरन नंदिनी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची। पुलिस ने मृत-मां बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कचांदुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

पुलिस जांच में पता चला कि जागेश्वरी पिछले 5 साल से अपने पति से अलग रह रही थी। तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वे अपनी बेटी के साथ पिता के घर में रह रही थी। सामाजिक और मानसिक तनाव की संभावना से सुसाइड की बात कही जा रही है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल