महिंद्रा शो-रूम सुपेला में ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, स्कॉर्पियो की चपेट में आकर 3 लोग घायल, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

महिंद्रा शो-रूम सुपेला में ड्राइवर ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, स्कॉर्पियो की चपेट में आकर तीन लोग घायल, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के पास स्थित महिंद्रा शोरूम में स्कॉर्पियो को पार्किंग में लगा रहे ड्राइवर ने ब्रेक की जगह गाड़ी का एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे देखते ही देखते तीन गाडिय़ां उसकी जद में आ गई। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

पार्किंग में लगाने के दौरान हादसा
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे महिंद्रा शोरूम सुपेला का कर्मचारी आरोपी मुकुंद तरोने स्कॉर्पियो निकालकर पार्किंग में खड़ी करने जा रहा था। इसी दौरान ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेटर पर पडऩे की वजह से अचानक गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। जो सीधे सामने खड़ी बाइक और स्कूटी से टकरा गई। पार्किंग में खड़ी दो गाडिय़ां डैमेज हो गई है। वहीं एक बाइक भी उसकी चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट आई है।

पुलिस ने ड्राइवर को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस ने ड्राइवर मुकुंद तरोने को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच जारी है। वहीं महिंद्रा शो-रूम में इस हादसे के बाद हड़कंप मच गया। घायल युवक भी शो-रूम का ही कर्मचारी बताया जा रहा है। महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर स्टाफ और ग्राहकों की गाडिय़ां पार्क की जाती है। जिस कारण जाम की स्थिति बन जाती है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश