कवर्धा में सौतेली मां और पिता ने की जवान बेटे की हत्या, दोनों गिरफ्तार

कवर्धा@CG Prime News. जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता और सौतेली मां ने मिलकर अपने ही बेटे को मौत को घाट उतार दिया। बेटे की पहचान छिपाने उसके चेहरे को पत्थर से कुचलकर शव खेत में फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी सौतेली मां और पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

कवर्धा थाना अंतर्गत रामनगर महराजपुर नहर के पास खेत में रविवार को अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि युवक की हत्या उसके पिता और सौतेली मां ने जमीन के लालच में की है। टीम ने शव का मुआयना किया और शव से प्राप्त आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से शिनाख्तगी सुरेश साहू (23) निवासी ग्राम कांपा के रूप में हुई। मृतक के सिर में गंभीर चोट और गर्दन में रस्सी से खींचा हुआ निशान पाए जाने से प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध घटित होना पाया गया। इस पर तत्काल थाना से विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू किया गया।

जमीन के मामले में हुआ था बाप-बेटे के बीच विवाद

उपपुलिस अधीक्षक बीआर मण्डावी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के मामा पक्ष द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक सुरेश साहू और मृतक का पिता मेसराम साहू के मध्य जमीन हिस्सा बंटवारे के संबंध में आए दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था। जमीन हिस्सा बंटवारे के नाम से आए दिन लड़ाई झगड़ा हो रहा था। उक्त रिपोर्ट के आधार पर मृतक के पिता और उसकी सौतली मां से कड़ाई से पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को रात्रि में मृतक और उसके पिता के मध्य में संपत्ति के संबंध में पुन: लड़ाई झगड़ा हुआ।

शव को गाड़ी में लादकर कवर्धा नहर के किनारे खेत में फेंका

लड़ाई झगड़ा के दौरान धक्का मुक्की होने से मृतक सुरेश साहू जमीन में गिर गया। इससे उसके नाक, मस्तक में चोट आने से खून निकलने लगा। फिर आरोपी मेसराम साहू और उसकी पत्नी रामकुंवर साहू ने उसकी हत्या करने की नीयत से सिलिकान साड़ी से बने हुए रस्सी से मृतक का गला घोंट दिया। दम घुटने से बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने शव को गाड़ी में लादकर कवर्धा नहर के किनारे खेत में फेंक दिया। शव की शिनाख्तगी न हो सके इसलिए खेत में पड़े पत्थर से उसके चेहरे में बार-बार वार करके चेहरा कुचल दिया। धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave a Reply