कवर्धा में शराब से भरी ट्रक का टायर फटने पर खाई में जा गिरी, लोग ने मचाया शराब की लूट, पुलिस को बरसानी पड़ी लाठियां

कवर्धा.CG Prime News.नेशनल हाइवे पर शराब से भरी एक ट्रक की टायर फटने से सड़क किनारे पलटी और पलटनी खाते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसा में चालक को मामूली चोट आई, लेकिन लोग इस हादसे का भरपूर फायदा उठाते हुए लाखों रुपए की अंग्रेजी और देशी शराब लूटकर ले गए। ट्रक में केन से लेकर बड़ी बॉटल तक शराब लोड थी, जो बिखर गई।

घटना गुरुवार को रायपुर व जबलपुर नेशनल हाइवे ग्राम रानीसागर के पास की है। शराब से भरे ट्रक पलटने और शराब के लूट की सूचना मिलते ही पिपरिया थाना और कवर्धा कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देखा तो लोग शराब को बटोरने में लगे हुए थे। घायल चालक रोक रहा था,लेकिन मदिरा प्रेमियों ने उसकी एक न सूना और लाखों रुपए की शराब लूट गए।

पुलिस ने बरसाई लाठियां

पुलिस मौके पर पहुंचा देखा तो लोग एक नहीं चार पांच बाटल खींच कर ले जा रहे थे। पहले तो मना किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस के मौजूदगी में शराब लूटने में भीड़े थे। पुलिस के मना करने पर नहीं माने तब कई लोगों पर डंडे भी चलाए, लेकिन जिसे जो शराब की बोतल मिली लोग उसे अपने साथ ले गए।

टायर फटने से हुुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ग्राम कुई में खोले गए नई शराब की दुकान के लिए माल लेकर जा रही थी। रायपुर से 250 पेटी शराब ट्रक में लोड किया गया था। इसी दौरान टायर फटने से यह हादसा हो गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई इलाज के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश