झीरम घाटी हमले में पर टीएस ने कहा- यह नक्सली हमला नहीं, रचा गया था षडय़ंत्र, नाम पूछकर की हत्या

अंबिकापुर। झीरम घाटी नक्सली हमले में 14 कांग्रेसी नेता समेत 33 लोग मारे गए थे। इस घटना के 12 वर्ष पूरे होने पर मारे गए सभी लोगों को अंबिकापुर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेसी नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सिंहदेव ने झीरम घाटी हमले को षडय़ंत्र बताते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार पर सवाल उठाए।

सिंहदेव ने कहा कि झीरम घाटी हमले को आज 12 साल पूरे हुए। ये घटना एक सुनियोजित जान लेने की षडय़ंत्र का हिस्सा था। मैं इसमें एकदम स्पष्ट हूं, यह कोई नक्सली हमला नहीं था।

परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने कुछ आदान-प्रदान व किसी एक षडय़ंत्र के आधार पर नंदकुमार पटेल को ही मारने के उद्देश्य से ये घात किया, जिसमें अनेकों लोगों की जान गई। मेरी सोच में इसमें संशय की कोई बात नहीं है। मैंने कई बार सार्वजनिक रूप से इस बात को रखा है। जहां रख सकता हूं, वहां भी मैंने रखा है। जज साहब की कमेटी के सामने भी रखा।

एनआईए ने मुझसे नहीं की पूछताछ

टीएस सिंहदेव ने कहा कि झीरम हमले की जब जांच हुई तो एनआईए ने मुझे बुलाया ही नहीं, जबकि मुझे बुलाना था। मेरा मानना है कि यदि मैं उस यात्रा का प्रभारी था तो मुझे बुलाकर जानकारियां लेनी चाहिए। तात्कालीन भाजपा की रमन सरकार ने जांच में जो बिंदू तय किए थे, वह आश्चर्यजनक थे।

Congressman

एनआईए की जांच के लिये यह बिंदु ही तय नहीं किया कि यह घटना कैसे हुई, इस घटना की चूक का जिम्मेदार कौन था? नक्सली मूवमेंट की सूचना के बावजूद सुरक्षा बंदोबस्त क्यों नहीं थे।

घटना के षडय़ंत्र को जानने के लिए इन बिंदुओं पर जांच करवाने के बजाय भविष्य में ऐसी घटना न हो को सरकार द्वारा एनआईए जांच का मुख्य बिंदु बनाया गया। लाख प्रयास के बावजूद आज तक एनआईए की रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं सौपना अनेक शंकाओ को जन्म देता है।

जो चाहते थे कि पटेल सीएम न बनें, उन्होंने ही किया होगा

टीएस ने कहा कि उस समय नंदकुमार पटेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, चुनाव का समय था तो मेरी सोच में स्वाभाविक है कि चुनाव को कांग्रेस के पक्ष में न आने की सोच वाले लोगों ने ही ऐसा किया होगा। नंदकुमार पटेल क्यों, नाम लेकर पूछा जा रहा है कि नंदकुमार पटेल कौन है? क्या आप नंदकुमार पटेल हो। यदि नाम लेकर पूछा जा रहा है तो एक ही कारण है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल