होली में 2 घरों में पसरा मातम: स्कूटी-बाइक भिड़ंत में पूर्व पार्षद के रिश्तेदार समेत 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

सरगुजा। होली के दिन शहर के भगवानपुर में स्कूटी और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में युवकों की मौत (Road accident) से उनके परिजनों में मातम पसर गया है। हादसे में मृत एक युवक कांग्रेस के पूर्व पार्षद का रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान स्कूटी सवार 2 युवकों की सामने से आ रहे अपाचे बाइक से भिड़ंत हो गई।

शहर के गांधीनगर स्थित वार्ड क्रमांक 7 निवासी अंकित यादव पिता अरुण यादव 22 वर्ष अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 6052 में सवार होकर शुक्रवार को होली खेलने ( Road accident) निकला था।

दोनों दोपहर करीब 2 बजे भगवानपुर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार में उनकी स्कूटी देख पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह तेज रफ्तार में वहां से भागने लगा। इसे बीच सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अपाचे बाइक सवार 2 चचेरे भाइयों से उनकी जबरदस्त भिड़ंत (Road accident) हो गई। अपाचे बाइक में गांधीनगर के तुर्रापानी निवासी बृजेश कुमार रजक 22 वर्ष और पीयूष रजक सवार थे।

Road accident: अंकित और बृजेश की मौत

स्कूटी और बाइक की टक्कर (Road accident) इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार चारों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में सिर में गंभीर चोटें आने से अंकित यादव और बृजेश कुमार रजक की मौके पर ही मौत हो गई,

जबकि पीयूष रजक और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे देख मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मृतकों और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। यहां घायलों का इलाज जारी है।

मृतक और घायल पूर्व पार्षद के हैं रिश्तेदार

हादसे (Road accident) में मृत बृजेश कुमार रजक और घायल पीयूष कुमार रजक वार्ड क्रमांक 3 निवासी और पूर्व पार्षद गीता रजक के भतीजे बताए जा रहे हैं। वहीं मृत अंकित यादव शासकीय ड्राइवर अरुण यादव का इकलौता पुत्र था। हादसे में दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों ममता पसरा हुआ है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश