सरकारी गाड़ी पर ‘फिल्मी स्टाइल’ में बर्थडे, DSP की पत्नी ने बोनट पर बैठकर काटा केक, Video वायरल होते ही मचा बवाल

अंबिकापुर। सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी की पत्नी को नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर केक काटते हुए देखा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया है। वहीं डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी फरहीन खान द्वारा किए गए इस कार्य ने प्रशासन और जनता के बीच गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

महिला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पोस्टेड डीएसपी की पत्नी बताई जा रहीं हैं। कार में चार से पांच युवतियां भी हैं जो वाहन के दोनों गेट के बाहर खड़ी हैं और डीएसपी की पत्नी बोनट पर बैठीं हैं। वीडियो अंबिकापुर के सरगवां पैलेस रिसॉर्ट के समीप का बताया जा रहा है। इस पर कांग्रेस ने भी जमकर सियासी निशाना साधा है। तो आइए जानें क्या है पूरा मामला।

सरकारी गाड़ी के बोनट बैठकर काटा केक

दरअसल, डीएसपी तस्लीम आरिफ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में पोस्टेड हैं। वहीं उनकी पत्नी इन दिनों विवादों में हैं। कारण है उनकी पत्नी फरहीन खान का जन्मदिन, जिसे उन्होंने एक बेहद अनोखे और नियमविरोधी तरीके से मनाया। वायरल हो रहे वीडियो में फरहीन पुलिस विभाग की सरकारी गाड़ी, जिस पर नीली बत्ती और पुलिस का लोगो साफ़ दिखाई दे रहा है। इसके बोनट पर बैठी हैं और केक काट रही हैं।

डीएसपी की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वायरल वीडियो में जिस नीली बत्ती वाली गाड़ी में डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां सवार हैं, उस गाड़ी का नंबर सीजी 15 ईएफ 3978 है। यह निजी वाहन है, जिसमें डीएसपी द्वारा नीली बत्ती लगाई गई है। वीडियो में गाड़ी के गेट पर अन्य युवतियां खतरनाक तरीके से लटकी हुई दिखाई दे रही हैं। डीएसपी की पत्नी का ससुराल व मायके अंबिकापुर में है।

देखे वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यह कार्यक्रम सड़क किनारे खुले में किया गया और पूरी घटना का रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। यही नहीं, अन्य वीडियो में भी डीएसपी की पत्नी और उनके परिवार के लोग उसी नीली बत्ती वाली सरकारी गाड़ी में पिकनिक मनाने और वाटरफॉल घूमने जाते हुए नजर आ रहे हैं।

Related posts

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला