दुर्ग नगर निगम में मेयर के लिए 1 और पार्षद के लिए 30 लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म, पाटन में अध्यक्ष के लिए 2 ने पेश की दावेदारी

दुर्ग नगर निगम में मेयर के लिए 1 और पार्षद के लिए 30 लोगों ने खरीदा नामांकन फार्म, पाटन में अध्यक्ष के लिए 2 ने पेश की दावेदारी

CG Prime News@दुर्ग. प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Municipal election 2025) के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की प्रक्रिया के पहले दिन बुधवार को दुर्ग नगर निगम के मेयर पद के लिए एक और पार्षद पद के लिए 30 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा। इसके साथ ही नगर पंचायत के लिए भी नामांकन फॉर्म खरीदा गया।

Read more: पाबंदियों के बीच मनेगा गणतंत्र दिवस, CM साय सरगुजा तो डॉ. रमन सिंह दुर्ग में फहराएंगे तिरंगा….

भिलाई में तीन वार्डो में उपचुनाव
इधर भिलाई नगर निगम में हो रहे तीन पार्षद पद के उप चुनाव के लिए भी एक नामांकन पत्र खरीदा गया। नगर पंचायत पाटन की बात करें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए 2 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदे। वहीं पार्षद पद के लिए एक सहित कुल 3 फॉर्म बिके। उतई नगर पंचायत की बात करें तो पहले दिन यहां अध्यक्ष पद के लिए 1 फॉर्म और पार्षद पद के लिए 4 फॉर्म बिके। इस तरह पहले दिन यहां कुल 5 फॉर्म खरीदे गए।

कुम्हारी नगर पालिका के लिए बिके 2 फॉर्म
नगर पालिका कुम्हारी की बात करें तो यहां अध्यक्ष पद के लिए अभी किसी ने भी दावेदारी नहीं की। यहां नामांकन पत्र खरीदने के पहले दिन पार्षद पद के लिए 2 फॉर्म खरीदे गए। मेयर पद के लिए नामांकन फॉर्म की कीमत 20 हजार रुपए है। यदि कोई प्रत्याशी एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के लिए नामांकन फॉर्म खरीदेगा तो उसकी कीमत 10 हजार रुपए हैं। अधिकारी ने बताया कि जाति प्रमाण दिखाने पर ही नामांकन फॉर्म की कीमत आधी देनी पड़ेगी। इसी तरह किसी भी वर्ग की महिलाओं के लिए भी महापौर के लिए नामांकन का शुल्क 10 हजार रुपए है।

5 हजार रुपए शुल्क
वहीं पार्षद के लिए नामांकन फॉर्म की कीमत 5 हजार रुपए है। एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग से जाति प्रमाण पत्र लाने नामांकन की कीमत 2500 रुपए है। सभी वर्ग की महिलाओं के लिए नामांकन की फॉर्म की 2500 रुपए है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल