CG Prime News@दुर्ग. Flood due to heavy rain in Durg district दुर्ग जिले में बीते दो दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। कुम्हारी थाना क्षेत्र में रामपुर चोरहा नाले के बाढ़ में एक युवक बह गया। वहीं अहिवारा में तीन लोगों के मकान भारी बारिश में ढह गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी के पास रामपुर चोरहा नाला में आई अचानक बाढ़ में कुछ लोग फंस गए थे।
दुर्ग जिले में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने कूदा युवक बहा, अहिवारा में तीन लोगों का घर ढहा
सूचना मिलते ही पहुंची SDRF
सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस दौरान राकेश बंजारे ने बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की। वह पानी के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है।
घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे की है। जब राकेश बंजारे ने तीन फंसे लोगों की मदद करने के लिए नाले में छलांग लगा दी। हालांकि, तेज बहाव में वह पानी में बह गया और उसका कुछ पता नहीं चला। राकेश बंजारे 35 साल का है और पेंटिंग का काम करता है। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं और वह अपने परिवार का मुख्य सहारा है।
सर्च ऑपरेशन जारी
युवक के नाले में बहने की घटना के बाद कुम्हारी थाना पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ के एक जवान ने बताया कि पानी का बहाव अत्यधिक तेज है, जिससे सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है, लेकिन पूरी टीम राकेश बंजारे की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
तीन लोग फंस गए थे बाढ़ में
SDRF कमांडर नागेंद्र सिंह ने बताया कि, सुबह सूचना मिली थी कि सुरजीडीह नाला-चोरहा नाला के पास बने बड़े नाले में अचानक बाढ़ आ गई थी। तीन लोग बाढ़ में फंस गए थे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और महिला, पुरुष और तीन बकरियों को बाढ़ से सुरक्षित निकालकर एक सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया।
दुर्ग जिले में रिकॉर्ड वर्षा
दुर्ग जिले में 1 जून से 26 जुलाई 2025 तक औसतन 477.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। पाटन तहसील में सबसे अधिक 593.4 मिमी वर्षा और धमधा तहसील में सबसे कम 383.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा अहिवारा तहसील में 580.6 मिमी और भिलाई-3 में 411.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।