छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा का तीसरा दिन, दुर्ग में पायलट बोले-वोट चोर है मोदी सरकार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा का तीसरा दिन, दुर्ग में पायलट बोले-वोट चोर है मोदी सरकार

CG Prime News@दुर्ग. Third day of Congress’s vote-chor, gaddi chod yatra in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा का गुरुवार को तीसरा दिन रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने राजनांदगांव और दुर्ग में रैली करके केंद्र की मोदी सरकार को वोट चोर बताया। पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत दिए, लेकिन आयोग ने उल्टा उन्हें नोटिस थमा दिया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा का तीसरा दिन, दुर्ग में पायलट बोले-वोट चोर है मोदी सरकार

धार्मिक भावना का किया सम्मान

दुर्ग में भाषण के दौरान अजान की आवाज आई, तो पायलट ने डेढ़ मिनट तक मौन रखकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया। इसके बाद पायलट ने कहा कि वोट चोरों को देश की जनता माफ नहीं करेगी। देशभर में वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठ रही है।

जनता चाहती है बदलाव

सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी यही आरोप लगे, लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। चुनाव आयोग अब भाजपा सरकार के लिए काम करता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

निर्वाचन आयोग कर रहा भाजपा के लिए काम- बघेल

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग देश का नहीं भाजपा का बन गया है। विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी हुई। वोटर लिस्ट में किसी का नाम काट दिया गया तो किसी का तीन-तीन बार नाम है। एक घर से सैकड़ों नाम भी सामने आए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि वोट चोरी पर चुनाव आयोग चुप रहा, लेकिन जवाब भाजपा देती रही। निर्वाचन आयोग देश का नहीं भाजपा का बन गया है।

बिजली बिल देख जनता त्रस्त

बघेल ने बिजली कटौती पर कहा कि, कांग्रेस कार्यकाल में बिजली बिल नहीं बढ़ाया गया, लेकिन भाजपा ने आते ही पहले बिजली दरें बढ़ाई। बिजली बिल हाफ योजना बंद किया। अब बिजली का वोल्टेज भी कम हो गया और सांय-सांय कटौती हो रही है। छत्तीसगढ़ की जनता बिजली और बिल दोनों से परेशान है। किसान, मजदूर और जनता त्रस्त है। सरकार में जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है।

जीवित व्यक्तियों का नाम हटाया-ताम्रध्वज साहू

पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि जीवित व्यक्तियों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, जबकि कुछ दिवंगत नेताओं के नाम अब तक शामिल हैं। पूर्व गृहमंत्री साहू का दावा है कि एक ही पते पर 250 से अधिक मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए हैं, जो गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है। साहू ने इसे मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा करार देते हुए जांच की मांग की।

आम लोगों से लेकर बच्चों की जुबान पर नारा – देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव ने दुर्ग में सभा के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ कर वोट चोरी के जरिए सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा अब आम जनता के साथ बच्चों तक की जुबान पर है।

मोदी वोट चोरी कर बने पीएम – विकास उपाध्याय

वोट चोर गद्दी छोड़ सभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि वोट चोरी करके नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में इसका आक्रोश दिख रहा है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल