छत्तीसगढ़ में रेलवे स्कूल के टीचर ने 8 वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, क्लास रूम में जब तक डंडा नहीं टूटा तब तक पीटते रहे बालक को

छत्तीसगढ़ में रेलवे स्कूल के टीचर ने 8 वीं के छात्र को बेरहमी से पीटा, क्लास रूम में जब तक डंडा नहीं टूटा तब तक पीटते रहे बालक को

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के रेलवे स्कूल में एक टीचर ने आठवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। टीचर का गुस्सा छात्र पर इस कदर टूटा कि जब तक क्लास रूम में डंडा नहीं टूटा वो छात्र को पीटते रहे। पूरा मामला बिलासपुर के बुधवारी बाजार स्थिति दक्षिण पूर्व मध्य हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक-2 का है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र नोट्स नहीं लिख पाया था। इससे नाराज टीचर ने छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। छात्र के पीठ और हाथ पर चोटें आई है।

डंडा टूटते तक पीटा
मिली जानकारी के मुताबिक चुचुहियापारा में रहने वाला छात्र मंगलवार को स्कूल गया था। इस दौरान क्लास रूम में संस्कृत टीचर राकेश कुमार पढ़ा रहे थे, तभी टीचर ने छात्र को डंडा टूटते तक पीटा। छात्र के शरीर पर चोटों के निशान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नोट्स नहीं लिखने पर की पिटाई
छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने संस्कृत का नोट्स पूरा नहीं किया था। इससे टीचर इतना नाराज हो गया कि उसने बेटे की बेरहमी से पिटाई की है। उनका कहना है कि टीचर की ऐसी कू्ररता समझ से परे है। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिस पर प्राचार्य ने टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस