छत्तीसगढ़ में विधायक की पत्नी ने किया सुसाइड अटेम्प्ट, हाथ की नस काटी

छत्तीसगढ़ में विधायक की पत्नी ने किया सुसाइड अटेम्ट, हाथ की नस काटी

CG Prime News@जगदलपुर. The wife of the Bastar MLA attempted suicide छत्तीसगढ़ में बस्तर विधानसभा के कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल (51) ने आत्महत्या की कोशिश की है। उन्हें चोटिल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो सुसाइड अटेम्ट की थ्योरी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान विधायक की पत्नी ने बताया कि वो अपनी माता की मौत के बाद डिप्रेशन में थी। डिप्रेशन में ही खुद की जान लेने की कोशिश की। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जगदलपुर पुलिस का बयान

जगदलपुर सीएसपी सुमित कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में और उनके द्वारा दिए गए बयान में आत्महत्या करने की कोशिश की बात सामने आई है । जिसकी वजह मानसिक रूप से बीमार बताया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. गले में चाकू लगने की वजह से काफी गंभीर चोट आई है । डॉक्टरों द्वारा ईलाज जारी है । फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।

आनन-फानन में लाया गया अस्पताल

जगदलपुर के महारानी अस्पताल में मंगलवार सुबह अचानक विधायक की पत्नी को भर्ती करवाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। जिसके बाद पुलिस यह हादसा है या फिर किसी ने उन्हें चाकू से चोट पहुंचाई है इस बात की जांच में जुट गई थी। घटना के संबंध में विधायक की पत्नी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने सुसाइड अटेम्ट की बात कही है।

विधायक के साथ रहती है पत्नी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक की पत्नी जगदलपुर स्थित निवास में पति के साथ रहती है। आज सुबह उन्हें आनन-फानन में जगदलपुर के महारानी अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। विधायक की पत्नी ने चाकू से दोनों हाथ की नस और गले की नस काटने की कोशिश की है।

Related posts

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट

हेरोइन (चिट्टा) तस्करी में पति–पत्नी गिरफ्तार

डोडा तस्करी में राजस्थान का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार