छत्तीसगढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप, खेत जाने निकली थी रात तक नहीं लौटी घर तो अनहोनी के डर से पिता पहुंचा थाने

छत्तीसगढ़ में 14 साल की नाबालिग लड़की से रेप, खेत जाने निकली थी रात तक नहीं लौटी घर तो अनहोनी के डर से पिता पहुंचा थाने

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक नाबालिग बालिका से रेप करने वाले दो युवक और दो नाबालिगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 साल की बेटी 17 अप्रैल को खेत में फसल देखने के लिए निकली थी। रात तक जब घर नहीं लौटी तो गांव में आस-पास तलाश किया लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली। बालिका 19 अप्रैल को बदहवास हालत में घर पहुंची। बहुत पूछने पर उसने अपने साथ अनहोनी की घटना बताई। बालिका के बयान के आधार पर आरोपी सोहित राम, उम्र 24 साल , हेमंत राम, उम्र 18, घटना में सम्मिलित दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिगों को बाल संपे्रषण गृह भेजा गया है।

बाइक पर बैठाकर ले गए थे
पुलिस ने बताया कि बालिका अपने खेत की तरफ जा रही थी तभीएक बाइक में आरोपी आए और बहला-फुसलाकर जबरदस्ती साथ में बैठाकर दूसरे गांव में ले गए। जहां रात में उसे एक घर में रखा। उन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया। शेष अन्य 2 व्यक्ति कमरा के बाहर पहरा दे रहे थे। दूसरे दिन भी दुष्कर्म करने वाला व्यक्ति उक्त नाबालिग बालिका को अपने साथ में रखा था। रात्रि करीब 12 बजे वह व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक में पीडि़ता को उसके घर के बाहर पहुंचा बदहवास हालत में छोड़कर भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 366(क), 376(डी), 342, 368 भा.द.सं. एवं 5, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश