CG में सड़क पर बर्थ डे मनाने से रोका तो 12 युवकों ने हेड कांस्टेबल को घर में घुसकर पीटा, नशे में धुत होकर करते रहे हंगामा

छत्तीसगढ़ में सड़क पर बर्थ डे मनाने से रोका तो 12 युवकों ने हेड कांस्टेबल को घर में घुसकर पीटा, नशे में धुत होकर करते रहे हंगामा

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सूरजपुर. छत्तीसगढ़ में नशे में धुत 12 युवकों ने बीच सड़क बर्थ डे सेलिबे्रट करने से रोकने पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। यह पूरा मामला सूरजपुर जिले का है। जहां युवकों ने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिसकर्मी ने युवकों को बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने से रोका था। इस दौरान पुलिसकर्मी और युवकों के बीच बहस हुई थी। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। इसके बाद युवक पुलिसकर्मी के घर तक पहुंच गए और हमला कर दिया।

सात युवक गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल से मारपीट करने वाले सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार रात की है। शराब के नशे में कुछ युवक बीच सड़क पर जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए उत्पात मचा रहे थे। सूचना मिलते ही करंजी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे और युवकों को समझाया। युवक पुलिसकर्मी से ही बहस करने लगे। कुछ देर बहस के बाद मामला शांत कराकर हेड कांस्टेबल घर गए। बदमाश युवक उनका पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी।

आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे
अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत प्रधान आरक्षक ने विश्रामपुर थाने में दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। बाकी भागने में सफल हो गए। फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। एसपी एमआर अहीर ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश