भिलाई में ट्रैक्टर की चपेट में आई स्कूटी सवार दो बहनें, एक मौत, दूसरे की हालत गंभीर, तीसरी बहन से जा रही थीं मिलने

भिलाई में ट्रैक्टर की चपेट में आई स्कूटी सवार दो बहनें, एक ही मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर, तीसरी बहन से जा रही थीं मिलने

CG Prime News@दुर्ग. Road accident in Bhilai छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। वहीं दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर दो बहनें सुहानी सिंह और खुशी सिंह कुरुद के रूंगटा कॉलेज में एडमिशन कराने के बाद अपनी तीसरी बहन से मिलने जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया।

बिलखते परिजन पहुंचे अस्पताल

हादसा इतना दर्दनाक था कि सुहानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी बहन खुशी को लोगों ने श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया, लेकिन उसकी खराब स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है। जानकारी मिलते ही सुहानी के पिता और और परिजन सुपेला अस्पताल के मर्चुरी पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

एनसीसी कैंप जा रही थीं बहन से मिलने

सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि कुठेलाभाठा स्थित आईआईटी भिलाई के गेट नंबर 2 के सामने मोड़ पर यह हादसा हुआ है। दोनों बहनें भिलाई के लक्ष्मी नगर की रहने वाली है। घायल बहन को इलाज के लिए रायपुर एम्स रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, नगपुरा में एनसीसी कैंप में चल रहा है, जिसमें उनकी तीसरी बहन भी शामिल हुई है, दोनों कॉलेज में एडमिशन लेकर उसी से मिलने जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनकी स्कूटी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

 

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश