भिलाई में चॉकलेट खिलाने के बहाने 44 साल के अधेड़ ने किया 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़, बाइक पर बैठाकर ले गया था झाडिय़ों के पीछे

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. चॉकलेट-बिस्कुट खिलाने के बहाने नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी बाइक में बैठाकर नाबालिग को मौर्या टॉकिज के पीछे झाडिय़ों में ले गया था। पीडि़त बच्ची की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी राजकुमार राजभर, पिता स्व. प्रभुनाथ राजभर, उम्र 44 साल निवासी अजय मुर्गी फार्म के पास पुरानी बस्ती सुपेला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

एक ही मोहल्ले में रहते हैं
पुरानी बस्ती सुपेला की रहने वाली महिला ने थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसकी 10 वर्षीय नाबालिग बेटी को मोहल्ले का रहने वाला राजकुमार राजभर कुछ खिलाने के बहाने अपनी मोटर सायकल से मौर्या टाकिज के पीछे अंडरब्रीज के पास जंगल झाडी में ले गया था। जहां उससे छेडख़ानी किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार राजभर को घेराबंदी कर पकड़ा। जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकर किया। आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि खुशबू वर्मा, आर. विकास तिवारी, जुनैद सिद्धीकी, सूर्यप्रताप सिंह, अजय देवांगन का विशेष योगदान रहा।

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू