भिलाई में पुरानी रंजिश में युवक ने निकाला ऐसा बदला, कर दिया नाजुक अंगों पर चाकू से हमला

भिलाई. पॉवर हाउस बस स्टैंड के पास युवक पर प्राण घातक हमला कर आरोपी भाग गया। सूचना मिलते ही आरोपी विकास पारडे उर्फ टोंटा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पुराानी रंजिश थी, बदला लेने की नीयत से वार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया 13 नवम्बर दोपहर 2.30 बजे पॉवर हाउस बस स्टैंड की घटना है। कैंप-2 मिलन चौक के पास में रहने वाला सुनील जायसवाल निजी काम से पॉवर हाउस बस स्टैंट की तरफ जा रहा था। उसी बीच आरोपी विकास ने पुरानी रजिंश को लेकर उस पर चाकू से वार कर दिया। इस प्राण घातक हमले में सुनील के सीने के नीचे नाजुक भाग में चोट आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विकास की घेराबंदी कर पॉवर हाउस में पकड़ लिया। पूछताछ विकास ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल