CG Prime News@दुर्ग.Bangladeshi migrant arrest in durg दुर्ग रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने एक घुसपैठिए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की गोपनीय सूचना (Confidential Tip-Off) पर यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जीआरपी (GRP) ने शुक्रवार को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (Shalimar-Kurla Express) के एस-1 कोच से एक बांग्लादेशी नागरिक को बिना वैध दस्तावेज (Invalid Documents) के गिरफ्तार किया है।
आरोपी की गई पहचान
आरोपी की पहचान अजमीर शेख (Ajmeer Sheikh) के रूप में हुई, जो मुंबई में दर्ज मामले का फरार आरोपी (Absconding Accused) था और कोलकाता होते हुए बांग्लादेश भागने की फिराक में था।
7 नवंबर को मिली सूचना के बाद जीआरपी ने दुर्ग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर टीम तैनात कर दी थी। ट्रेन के पहुंचते ही एस-1 कोच में दबिश (Raid) दी गई।
नहीं है कोई वैध दस्तावेज
थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया आरोपी ने जनरल टिकट (General Ticket) खरीदा था, लेकिन टीटी से सेटिंग कर स्लीपर कोच में चढ़ गया। उसके पास पासपोर्ट, वीजा या कोई वैध पहचान पत्र (ID Proof) नहीं मिला।
मुंबई पुलिस दुर्ग पहुंची
मुंबई पुलिस की टीम फ्लाइट से रायपुर पहुंच चुकी है और सड़क मार्ग से दुर्ग आ रही है। औपचारिकताएं पूरी कर अजमीर शेख को मुंबई ले जाया जाएगा। (Handover to Mumbai Police) पुलिस को शक है कि उसका नेटवर्क (Network) भारत में सक्रिय हो सकता है। इसलिए खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) से समन्वय कर गहन जांच शुरू की गई है।