थाने का निरीक्षण करने गए IG ने थाने में ही लगा दी थानेदार की क्लास, बोले रजिस्टर भी मेंटेन नहीं कर सकते…

CG Prime news@भिलाई. दुर्ग रेंज IG राम गोपाल गर्ग 11 अगस्त को औचक निरीक्षण करने भिलाई नगर और सुपेला थाना पहुंचे। उन्हें देखते ही थानेदार और स्टाफ के कान खड़े हो गए। आईजी ने थानों की जर्जर स्थित देख थानेदार को नया थाना और बाउंड्रीवॉल निर्माण लगने वाली लागत की रिपोर्ट मांगी। इधर सुपेला थाना में पेंडिंग प्रकरण और शिकायतों का निराकण करने की चेतावनी दी। रोजनामचा, रजिस्टर और पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की कार्य प्रणाली की जांच की। भिलाई नगर थाना पहुंचे तो उन्हें शिकायत रजिस्टर बिखरा मिला। इस पर थानेदार पर भड़क गए। आईजी और एसपी को देख थानेदार के कान खड़े हो गए।

आईजी रामगोपाल गर्ग और एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने संयुक्त रुप से दो थाने का निरीक्षण किया। थाना भिलाई नगर और सुपेला अचानक पहुंचे। उनके साथ में एएसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने थाना भिलाई नगर में भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत थाने में पृथक से लोकल शिकायत रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर संधारित करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया। साथ ही शिकायत रजिस्टर को सही ढंग से नहीं रखने पर नाराजगी व्यक्त की गई। थाना भिलाई नगर के नये थाना भवन के लिए स्थान चयन कर उसका प्रांकलन शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने थाना प्रभारी को निर्देश दिए।

सुपेला थानेदार को मिली चेतावनी

भिलाई नगर के बाद आईजी और एसपी थाना सुपेला पहुंचे। आईजी ने थाने के जप्ती माल रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लंबित अपराध, फैमाईश नालिस रजिस्टर चेक किया। पुराने लंबित मामलो का निकाल सही तरीके से नहीं करने पर थानेदार को चेतावनी दी। उसे व्यवस्थित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोट प्रस्तुत करने निर्देश भी दिए। मौके पर लंबित जप्ती माल एवं जप्त वाहन का न्यायालय के माध्यम से त्वरित निराकरण करने को कहा। थाना सुपेला का थाना भवन पुराना एवं जर्जर होना पाए जाने पर नया थाना भवन एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण का प्रांकलन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने थाना प्रभारी सुपेला एवं नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर को निर्देशित किए। जप्ती माल तथा थाने के रिकार्ड के उचित संधारण तथा रखरखाव का तरीका भी सीखा गए।

Related posts

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक

राष्ट्रीय एकता दिवस: CM बोले-रन फॉर यूनिटी देश की एकता का प्रतीक, हर संभाग में लगेगी सरदार पटेल की प्रतिमा

Durg: 1.6 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, IIT रोड के पास तलाश रहा था ग्राहक, पुलिस ने दबोचा