बॉस हो तो ऐसा…, कंपनी में दस साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को गिफ्ट में दे दी एसयूवी कार, कहा–तुमने मुश्किल में साथ दिया

चेन्नई। Company gift their employees SUV यहां की स्टार्ट-अप कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने उन 25 कर्मचारियों को एसयूवी कार उपहार में दी, जो शुरुआत से ही कंपनी के साथ हैं और कठिन समय में भी उनका साथ नहीं छोड़ा। इस पहल का उद्देश्य उन कर्मचारियों की निष्ठा और समर्पण को सम्मानित करना था, जो लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े रहे।

शामिल हुए 500 कर्मचारी

यह समारोह चेन्नई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित अगिलिसियम के मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक कर्मचारी शामिल हुए। एक राष्ट्रीय समाचार पत्र के अनुसार, कार उपहार की योजना को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था, जिसके कारण प्राप्तकर्ताओं के परिवार इस उपहार से उत्साहित और आश्चर्यचकित हुए।

गिफ्ट को रखा सरप्राइस

प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी अगिलिसियम ने अपनी स्थापना के बाद से उल्लेखनीय प्रगति की है। लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को एसयूवी से पुरस्कृत करने का निर्णय कंपनी की कठिन परिश्रम और निष्ठा को मान्यता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इन एसयूवी प्राप्तकर्ताओं ने पिछले एक दशक में कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी निष्ठा ने प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकी उद्योग में अगिलिसियम की सफलता और विकास में योगदान दिया है।

इन कर्मचारियों को सम्मानित करके, अगिलिसियम ने न केवल उनके योगदान को मान्यता दी है, बल्कि भविष्य के कर्मचारियों के लिये भी एक मिसाल कायम की है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश