कैंप-1 संतोषी पारा में घुसा लकड़बग्घा, मोहल्ले में दहशत

जंगल से शहर में पहुंचा और रातभर घुमता रहा

CG PRIME NEWS@भिलाई. छावनी थाना अंर्तगत कैंप-1 संतोषी पारा में लकड़बग्घा घुमते हुए दिखाई दिया, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची। लोगों ने उन्हें सीसीटीवी कैमरा का फुटेज दिखाया। पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी।

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली। पेट्रोलिंग टीम को भेजा गया। संतोषी पारा के मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उस कैमरे के फुटेज में लकड़बग्घा जाते हुए दिखाई दिया। जानकारी मिली है कि गुरुवार आधी रात को उसे देखा गया। लोगों को अलर्ट किया गया है कि उन्हें जैसे ही दोबारा दिखाई दिया तो इसकी तत्काल सूचना दी जाए। ताकि वन विभाग की टीम उसे रेसक्यू कर सके।

Related posts

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ी में भाषण की शुरुआत करके जीता प्रदेशवासियों का दिल, बोले-नक्सलवाद मुक्त हो रहा प्रदेश

हैलो-मैं देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं, तीजन जी आप कैसी हैं ?

दुर्ग में साले ने जीजा की हत्या की, सिलबट्टे से मौत के घाट उतारकर थाने में किया सरेंडर