शादी से लौट रहे थे पति पत्नी, तभी अचानक सामने से आ रही ट्रक ने रौंदा, सिर कुचला, पेट पर टायर चढ़ा

रायपुर। Accident in cg राजधानी के सिलयारी के धरसीवा, सारागांव मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित डाला बाडी माजदा गाड़ी के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से विवाह समारोह से लौट रहे ग्राम पंचायत मंगसा से दंपति संतोष कुमार साहू उम्र 45 और राजेश्वरी साहू 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीण ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम व तहसीलदार के लेट लतीफी के चलते मामला काफी गरमाया हुआ था।भारी गहमा गहमी के बीच मुआवजे व रोड संबंधित सुरक्षा के लिए आला अधिकारियों को कहा गया, वहीं घंटों चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मुआवजे की हुई मांग

बता दें कि धरशिवा क्षेत्र मे औद्योगिक इकाइयों के चलते लगातार दुर्घटनाएं होती रहती है, जिसपर प्रशासन द्वारा कोई बेरीगेट्स की वेयवस्था नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। Accident in cg जिसके लिए ग्रामीणों ने तुरंत उचित व्यवस्था की मांग की गई। इसके बाद मुआवजे की मांग के लिए शव रखकर घंटों विरोध किया गया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल