भिलाई में युद्ध का सायरन बजते ही सड़क पर लेटे सैकड़ों लोग, 15 मिनट के लिए पूरा टॉउनशिप रहा ब्लैक आउट

भिलाई में युद्ध का सायरन बजते ही सड़क पर लेटे सैकड़ों लोग, 15 मिनट के लिए पूरा टॉउनशिप रहा ब्लैक आउट

CG Prime News@भिलाई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर (operation sindur) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई। ऐसे में केंद्र सरकार के निर्देश पर 7 मई को दुर्ग जिले के भिलाई-दुर्ग में 54 साल बाद सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। भिलाई के सेक्टर-6 नगर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने, जुनवानी चौक सूर्या मॉल, मोहननगर ग्रीन चौक और पुलगांव चौक में सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रि का अभ्यास किया गया।

ऐसे किया अभ्यास

भिलाई नगर सेक्टर-6 पुलिस पेट्रोल पंप के सामने कलेक्टर अभिजित सिंह और एसएसपी विजय अग्रवाल मॉक ड्रिल स्थल पर उपस्थित थे। बुधवार को शाम 4 बजे मॉक ड्रिल शुरू हुआ। पुलिस फोर्स ने 20 मिनट के लिए सेंट्रल एवेन्यू सड़क पर आवागमन बाधित किया। स्कूटर, बाइक, आटो रिक्शा और कार समेत अन्य वाहनों को सेट्रल एवेन्यू के दोनों तरफ रोक दिया गया। पहले तो उन्हें पाकिस्तान के साथ युद्ध के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें समझाया गया कि आपातकालीन स्थिति में क्या करना है। जैसे ही शाम 4 बजे पुलिस लाइन डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी ने रेड अलर्ट सायरन बजाया। वाहन सवार गाड़ी से उतरे और मुंह में कपड़ा बांधकर सड़क पर लेट गए। कई लोग कोने में खड़े हो गए। ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक सड़क पर लेटे रहे। जब ऑल क्लियर” सायरन बजा तब सड़क से उठे।

भिलाई में युद्ध का सायरन बजते ही सड़क पर लेटे सैकड़ों लोग, 15 मिनट के लिए पूरा टॉउनशिप रहा ब्लैक आउट

सायरन बजते ही जो जहां है वहीं रूकेगा

मॉक ड्रिल के दौरान बताया गया कि वाहन चलाते समय सायरन बज गया। जिस स्थिति में रहेंगे। गाड़ी किनारे खड़े करें और नीचे उतरकर जमीन पर छुपना होगा। गाड़ी की हैडलाइट और बैकलाइट बंद करना नहीं भूले।

बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को सिखाया

मॉक ड्रिल के दौरान जिसके पास रुमाल थी। उन्हें बताया कि रुमाल को मुंह में दबा लें और दोनों कानों को हाथ से ढंक ले। जमीन पर छिपना होगा। यह भी बताया गया कि घर में है तो कोने में या तो टेबल के नीचे छिप जाए।

15 मिनट के लिए ब्लैक आउट

शाम 7.30 से 7.45 बजे तक भिलाईनगर सेक्टर-1 से सेक्टर-9 हॉस्पिटल तक रेड अलर्ट किया गया। रेड अलर्ट का सायरन बजाया। पूरे टाउनशिप की लाइट बंद कर दी गई। 15 मिनट के लिए पूरा टाउनशिप ब्लैक आउट हो गया। ऑल क्लियर सायरन बजते ही बिजली आ गई।

यह ध्यान रखना जरुरी

अलर्ट सायरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान की रोशनी को बंद करना है।
रेड अलर्ट में इनवर्टर, जनरेटर और इमरजेंसी लाइट को भी नहीं जलाना है। इसके साथ कार की सेंसर वाली लाइट को बंद करने बिंदिया से ढक दें।
सड़क पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट सायरन बजते ही गाड़ी खड़ी कर हैडलाइट और बैकलाइट को बंद करना है।
ग्रीन (ऑल क्लियर) अलर्ट सायरन एक समान आवाज़ में बजेगा। ग्रीन अलर्ट सायरन के बाद आल क्लीयर सिग्नल होने पर चालू करेंगे।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश