समाज सेवी संस्था की मानवीय पहल, मात्र 100 रुपए में उपलब्ध करा रही एंबुलेंस

गरीबों को वस्त्र वितरण, जरुरतमंदों को भोजन देने का काम सालों से जारी

जीवरानीदेवी वेलफेयर सोसायटी की नेक पहल
निशुल्क चिकित्सा शिविर

भिलाई. मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाज सेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी ने एक नेक पहल की शुरुआत की है, जिसमें भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल ले जाने या अस्पताल से घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा मात्र 100 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

समाज कल्याण में अग्रणी संस्था विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते आ रही है। चाहे वो नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, गरीबों के लिए वस्त्र वितरण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, भंडारे का आयोजन समिति समय-समय में करते आ रही है। समिति भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में मृत शरीर ले जाने के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराते आ रही है। समिति के सभी सदस्यों का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने एम्बुलेंस का मोबाइल नंबर 6262888851 और 6262888852 जारी किया है ताकि जरूरत के हिसाब से लोग संपर्क कर सकें।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल