भिलाई में 12 सितंबर को होगा विशाल भगवा ध्वजारोहण

सामूहिक रूप से किया जाएगा श्री हनुमान चालीसा का पाठ

भिलाई, 11 सितंबर 2025 — श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 12 सितंबर, गुरुवार को एक विशाल भगवा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सेक्टर-09 चौक, भिलाई में समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9 बजे किया जाएगा।

हनुमान चालीसा पाठ और भगवा ध्वज फहराया जाएगा

समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष मदन सेन ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज फहराने से होगी, जिसके पश्चात सभी उपस्थित जन सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

आयोजन का उद्देश्य: संस्कृति और आस्था को जागृत करना

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है:

  • धर्म, संस्कृति और आस्था के प्रति जागरूकता फैलाना

  • सनातन परंपराओं के संरक्षण और प्रसार को बढ़ावा देना

  • समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार करना

पदाधिकारियों ने कहा कि भगवा ध्वज केवल शक्ति और साहस का प्रतीक नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की गौरवशाली पहचान है।

आयोजन की मुख्य जानकारी:

  • स्थान: सेक्टर-09 चौक, भिलाई

  • तारीख: 12 सितंबर 2025, गुरुवार

  • समय: प्रातः 9:00 बजे

  • विशेष आयोजन: भगवा ध्वजारोहण व हनुमान चालीसा पाठ

सभी सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रण

बुद्धन ठाकुर और मदन सेन ने सभी रामभक्तों, सामाजिक संगठनों और धार्मिक श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और युवाओं में धार्मिक चेतना उत्पन्न करते हैं।

तैयारियों में जुटे समिति के सदस्य

समिति के पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए हैं। आयोजन स्थल को भगवा रंगों से सजाया जाएगा और सुरक्षा व व्यवस्था के लिए भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश